Shikhar Dhawan playing indoor cricket with his son Zoravar, Watch Video | वनइंडिया हिंदी

2020-04-23 2,987

Indian opener Shikhar Dhawan is making sure he remains in touch with the game by playing it indoors with his family. Dhawan recently shared a video on Instagram where he is seen playing cricket indoors along with his son Zoravar.In the video, Zoravar can be seen bowling to his father as the Indian opener defends the ball well on the off-side.

भारतीय खिलाड़ियों मे शिखर धवन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेटे जोरावर के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। जोरावर की पहली कुछ गेंदों को धवन आसानी खेल जाते हैं। बेहतरीन शॉट भी लगाते हैं। वे धीरे-धीरे शतक के नजदीक पहुंच जाते हैं। बल्लेबाजी के दौरान एक बार आधी क्रीज पर आकर जमीन पर बैट टच करके जोरावर को आंख दिखाते हैं। इसके बाद उनका बेटा गुस्से में आ गया। उसने एक बेहतरीन गेंद पर धवन को बोल्ड कर दिया। वे 99 रन पर आउट हो गए।

#ShikharDhawan #Zoravar #Gabbar